दनकौर -रविवार दिनांक 19 मई को किसान एकता संघ की बैठक अट्टा फतेहपुर गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता निसार नंबरदार व संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संगठन को कब्रिस्तान,बारात घर,खेल का मैदान,64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा सहित आदि समस्याओं को लेकर संगठन को अवगत कराया संगठन ने सभी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें चांद मोहम्मद को जिला सचिव,परवेज आलम को जिला महासचिव युवा,खान मोहम्मद को तहसील उपाध्यक्ष सदर,नूर मोहम्मद को तहसील सचिव व साबिर को ग्राम अध्यक्ष अट्टा फतेहपुर तथा योगराज भाटी शाहजहांपुर हरियाणा को जिला अध्यक्ष फरीदाबाद मनोनीत किया गया इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी,मेहरबान अली,उमरू प्रधान, मनीष नागर, डॉ जाफर खान,जीतन नागर, अकरम खान,गोलू प्रधान, आसिफ खान, हेमराज बीडीसी, दुर्गेश शर्मा, ईश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
रविवार, 19 मई 2024
ग्रेटर नोएडा / अट्टा फतेहपुर गांव में हुई किसान एकता संघ की बैठक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments