Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

Lmp : मार्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों ने गर्व से दिखाई अपनी उंगलियां

● "उंगली पर लगा निशान है प्रतीक हमनें किया मतदान" 

सजग नागरिक और जागरूक मतदाता अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सदैव अग्रणी रहता है इसका जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया मार्निंग वॉकर ग्रुप कंपनी बाग के सदस्यों ने, जिन्होंने लोकसभा चुनावों के अगले दिन प्रातः भ्रमण, योग और व्यायाम के पश्चात अपनी स्याही लगी उंगलियों को गर्व से दिखाते हुए कहा "उंगली पर लगा निशान है प्रतीक हमनें किया मतदान"।

जनपद में लोकसभा चुनावों से पूर्व स्थानीय गांधी पार्क (कंपनी बाग) में प्रातः भ्रमण - व्यायाम को आने वाले सदस्यों ने न केवल स्वयं मतदान करने अपितु अन्य को भी मतदान करने हित प्रेरित करने की शपथ लेकर अनुकरणीय पहल की थी। इसी क्रम में जनपद खीरी लोकसभा चुनावों के अगले दिन सभी ने ली गई शपथ के क्रम में अपनी अपनी स्याही लगी हुई उंगलियां प्रदर्शित कीं।

इस अवसर पर राम मोहन गुप्त, धीरज धवन, अखिलेश शुक्ला, चंद्र कुमार अवस्थी, शरद गुप्ता, शिरोमणि सिंह कनौजिया, अखिल गुप्ता, नरेश चंद्र जलोटा, आर एस शर्मा सहित मार्निंग वॉकर ग्रुप के साथी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments