Breaking

गुरुवार, 30 मई 2024

Lmp : बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से सनातन धर्म SVM बालिका इंटर कालेज में शुरू हुआ समर कैंप

● सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में शुरू हुआ समर कैंप

● छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है समर कैंप

लखीमपुर। छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज में समर कैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य शिप्रा वाजपेयी ने बताया कि इस समर कैम्प कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है जिससे कि वे सशक्त होकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकें। इस हेतु प्रधानाचार्य ने छात्राओं को समरकैम्प के अन्तर्गत सिखाए जाने वाले क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर एवं पूर्ण मनोयोग से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। छात्राओं को समर कैम्प में शारीरिक रूप से मजबूत बनाने हेतु कराटे की कक्षाएं चल रही हैं एवं मानसिक रूप से मजबूत बनने हेतु 'Mid Brain Activation' की कक्षाएं इस समर कैम्प में आयोजित की जा रही हैं जिसमें छात्राओं को मस्तिष्क की एकाग्रता को बढ़ाना, आँखों पर पट्टी बांधकर पढ़ना, सूंघकर रंगों की पहचान करना आदि सिखाया जाता है। जिसमें छात्राएं पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments