नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। संयोग अच्छा था कि आग की लपटें देखकर अंदर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन झोपड़ी में रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। सहेड़ी निवासी रामकेर बिंद के चार पुत्र रामजीत, श्यामजीत, बबलू एवं अरविंद अपने परिवार के साथ अलग-अलग झोपड़ियों में रहते थे। रोज की तरह वो सभी बुधवार की दोपहर में गर्मी से बचने के लिए अंदर झोपड़ियों में आराम कर रहे थे। तभी धुएं की घुटन से बाहर निकले तो रामकेर ने झोपड़ी को जलते देखा और शोर मचाया। इसके बाद आनन-फानन में सभ के परिवार के सदस्यों को झोपड़ी के बाहर ले आए। इस बीच आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरी झोपड़ी को आगोश में ले लिया और लोगों को भीतर रखा सामान निकालने का मौका नहीं मिल पाया। शोरगुल होने में आस पास के लोग भी जमा हो गए और मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक अनाज, बिस्तर, चारपाई, कपड़े, नकदी आदि सभी सामान जलकर राख हो चुके थे। नुकसान का आंकलन करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचा। जिस तरह से आग लगी, उसे देखकर हर कोई खौफ में था कि अगर अंदर मौजूद सदस्यों की नींद न खुली होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
गुरुवार, 30 मई 2024
Home
/
जनपद
/
अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 रिहायशी झोपड़ियों में लाखों का सामान स्वाहा, जिंदा जलने से बाल-बाल बचे 4 परिवार
अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 रिहायशी झोपड़ियों में लाखों का सामान स्वाहा, जिंदा जलने से बाल-बाल बचे 4 परिवार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments