Breaking

गुरुवार, 30 मई 2024

अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 रिहायशी झोपड़ियों में लाखों का सामान स्वाहा, जिंदा जलने से बाल-बाल बचे 4 परिवार



नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। संयोग अच्छा था कि आग की लपटें देखकर अंदर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन झोपड़ी में रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। सहेड़ी निवासी रामकेर बिंद के चार पुत्र रामजीत, श्यामजीत, बबलू एवं अरविंद अपने परिवार के साथ अलग-अलग झोपड़ियों में रहते थे। रोज की तरह वो सभी बुधवार की दोपहर में गर्मी से बचने के लिए अंदर झोपड़ियों में आराम कर रहे थे। तभी धुएं की घुटन से बाहर निकले तो रामकेर ने झोपड़ी को जलते देखा और शोर मचाया। इसके बाद आनन-फानन में सभ के परिवार के सदस्यों को झोपड़ी के बाहर ले आए। इस बीच आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरी झोपड़ी को आगोश में ले लिया और लोगों को भीतर रखा सामान निकालने का मौका नहीं मिल पाया। शोरगुल होने में आस पास के लोग भी जमा हो गए और मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक अनाज, बिस्तर, चारपाई, कपड़े, नकदी आदि सभी सामान जलकर राख हो चुके थे। नुकसान का आंकलन करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचा। जिस तरह से आग लगी, उसे देखकर हर कोई खौफ में था कि अगर अंदर मौजूद सदस्यों की नींद न खुली होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments