Breaking

शनिवार, 18 मई 2024

Lko : "बी हैप्पी लाफ्टर क्लब" ने लगातार दूसरे दिन चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ : लगातार दूसरे दिन जनजागरूकता अभियान चलाकर बी हैप्पी लाफ्टर क्लब ने किया मतदान के लिए प्रेरित

लखनऊ, दैनिक जनजागरण न्यूज। "बी हैप्पी लाफ्टर क्लब" द्वारा राजकीय शीत ग्रह उद्यान अलीगंज में दो दिवसीय मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को यह बताना है कि लोकतंत्र सबसे बड़ी शक्ति है मतदान के प्रतिशत से देश के नागरिकों की जागरूकता का पता चलता है तथा जागरूक जनता द्वारा चुनी गई सरकार से देश विकसित और सुरक्षित होता है, इसलिए यह क्लब सभी मतदाताओं से वोट के कर्तव्य पालन की अपील करता है। 
इसी क्रम में इस जागरूकता अभियान में आज प्रातः हैप्पी क्लब के संयोजक किशन बिष्ट, सहसंयोजक  संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु त्रिपाठी, अजय मिश्रा, कमलेश मिश्रा, अल्पना दशामाना , अनुपम गुप्ता, संजय तलवार, अनूप मिश्रा, अरुण कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव, जेपी चतुर्वेदी, खोलिया सरोज वर्मा, राम वर्मा एवं पूनम श्रीवास्तव, सुरेश दिवेदी, ऐपी मिश्रा, लता बिष्ट, मनोरमा मिश्रा, ब्रिज मोहन गुप्ता, गायत्री सिंह , कमलेश मिश्रा, राकेश धूलिया, नंद किशोर, पुष्पा मिश्रा, राजेश गुप्ता, श्याम सिंह, चंद्र प्रभा , बंसराज सिंह , डी के जोशी आदि ने एकत्र होकर दूसरे दिन भी लोगो को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बताते चलें लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्लब ने कल दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments