Breaking

रविवार, 19 मई 2024

चंडीगढ़ / ओम महादेव कांवड़ सेवा दल ने केदारनाथ में लंगर के लिए राशन के चार ट्रकों को किया रवाना

● पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने  जयकारे लगाते हुए हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को किया रवाना

चंडीगढ़ : ओम महादेव कांवड़ सेवा दल द्वारा इस वर्ष भी केदारनाथ धाम के लिए राशन के कई ट्रक भेजे हैं । शनिवार को भेजे गए चार ट्रकों को पूर्व सांसद सतपाल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ पूर्व मेयर देवेश मोदगिल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस मौके पर शिव मंदिर बुडैल में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी।

सेवा दल के प्रधान गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा की कृपा से हमने पिछले वर्ष भी केदार धाम में भंडारा लगाया था जो कि लगभग एक महीने तक हमने यहां पर श्रद्धालुओं की सेवा की इस बार भी हम 1 महीने तक केदारनाथ धाम में लगातार भंडारा लगा रहे हैं। सेवादल का प्रयास है कि किसी भी बाबा के भक्त को कोई परेशानी ना हो इसी भावना से हम अपने 120 सेवादारों के साथ केदारनाथ जा रहे हैं। जिनमें माता बहनों की सेवा के लिए 48 लड़कियां भी शामिल हैं। ओम महादेव कांवड़ सेवादल शहर में धर्म का काम बढ़-चढ़ कर रही है। हम कई वर्षों से शहर में महाशिवपुराण की कथा करवा रहे हैं और गरीब कन्याओं का विवाह करवा रहे हैं। सेवा दल ने शहर में कई जगह पीने के पानी की व्यवस्था करवाई है हम युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं। और सनातन धर्म को जोड़कर रखा जाए यही ओम महादेव कवर सेवा दल का प्रयास है। 

ट्रकों की रवानगी से पहले लड़कियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें दिखाया गया कि केदारनाथ की यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े सेवादार हर किसी की सहायता हेतु तैयार है। सेवा दल के अंदर अनेक ऐसे सेवादार भी है जो ज्यादातर फोन में लग रहते थे आज वह सेवा दल में भाग लेकर मानव सेवा में लगे हैं।
 
इस मौके पर सेवादल के सदस्य नवीन, सोनु गर्ग, अशोक, मुनीष, मोहित, मोनू गर्ग, रिंकू जैन, अभिषेक, पूनम कोठारी, नरेश गर्ग, भूषण गुलाटी, मनोहर, पुनीत, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments