गाज़ीपुर जखनियां भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कौला जखनियां में आरओ प्लांट की छत से संदिग्ध हाल में गिरकर युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तालगांव निवासी संजय यादव ने कौला जखनियां में आरओ प्लांट लगाया है। उसके यहां धार हमीर बोझवां निवासी छत्रपति राजभर पप्पू पुत्र मुकेश राजभर बीते 4 साल से काम करता था। वो लोगों के यहां पानी सप्लाई करता था। पप्पू अपनी पत्नी सुनीता, अपने बच्चे, मां नरवती देवी व पिता के साथ प्लांट में ही रहता था। उसकी मां ने बताया कि बीती रात गर्मी के चलते वो मां व पत्नी के साथ छत पर ही मौजूद था। वहां खाना खिलाने के बाद उसकी मां नीचे चली गई और पप्पू अपनी पत्नी संग छत पर ही रह गया। इस बीच भोर करीब 4 बजे उसकी पत्नी शौच के लिए गई। इधर संचालक संजय का भाई रंजय प्लांट पर पानी लेने आया तो पप्पू उसे छत पर नहीं मिला। खोजने पर वो छत से नीचे गिरा पड़ा था। जिसके बाद वो चिल्लाने लगा। शोर सुनकर वहां उसकी पत्नी सहित माता व पिता वहां पहुंचे तो बेटे को जमीन पर पड़ा देख सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। इसके बाद भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर सीओ बलराम भी पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज जांच करने को भी कहा। घटना के बाद पुलिस को मौके से शराब की एक बोतल भी मिली। जिससे पुलिस मानकर चल रही है कि रात में संभवतः उसने शराब पी होगी और फिर नशे में लघुशंका करने उठा होगा और नीचे गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई होगी। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ होगा। मृतक के पिता ने तहरीर दी है। मृतक अपने पीछे माता पिता व पत्नी सहित एक 3 साल के पुत्र को छोड़ गया है। पुलिस के अनुसार, पप्पू दुष्कर्म के आरोप में 2 साल पहले काफी दिनों तक जेल में था।
शुक्रवार, 31 मई 2024
Home
/
जनपद
/
पत्नी संग छत पर सोए आरओ पानी विक्रेता की जमीन पर मिली लाश मचा कोहराम दुष्कर्म के आरोप में जा चुका है जेल
पत्नी संग छत पर सोए आरओ पानी विक्रेता की जमीन पर मिली लाश मचा कोहराम दुष्कर्म के आरोप में जा चुका है जेल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments