Breaking

शुक्रवार, 31 मई 2024

48 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान में राहगीरों को वितरित किया गुड, शीतल पेयजल, रुमाल

गुड,शीतल पेयजल,रुमाल 48 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान में राहगीरों को वितरितl

प्रयागराज सहित ग्रामीण अंचलों में भीषण गर्मी पड रही है लु और तपन इतनी बढ़ गई है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया सुबह से ही इतनी तेज धूप हो जाती है कि हाथ पैर सब जलने लगता है गर्म हवाएं बहने लगती हैं धूप में निकलना मुश्किल हो गया हैl इसी बीच प्रयागराज के प्रमुख चौराहा सिविल लाइन में अल्पसंख्यक समुदाय के सरदार पतविंदर सिंह व मोहम्मद अबरार की जोड़ी ने चिलचिलाती धूप में शीतल पेय जल की बोतल व गुड,चेहरे के पसीने को सूखाने के लिए रुमाल का वितरण कर भाईचारे एकता,सद्भावना,गंगा जमुना तहजीब का सुंदर चित्रण प्रस्तुत हो रहा था पारा लगभग 48 के पार पहुंच गया है लेकिन दोनों के चेहरे पर सेवा की अलग ही मुस्कान झलक रही थी राहगीरों ने भी वह भाई वह कहकर धन्यवाद किया। सरदार पतविंदर सिंह व मोहम्मद अबरार ने कहा कि लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस भीषण गर्मी में जो लोग संपन्न हैं वह प्याऊ की व्यवस्था अवश्य करें और पुण्य के भागीदार बनेl 
मोहम्मद अबरार ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक धूप के कारण सबसे बड़ी समस्या राहगीरों को हो रही है प्रमुख स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था होने से राहगीरों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोगों को आवश्यकता अनुसार बार-बार पानी पीते रहना चाहिए इससे शरीर में पानी की कमी ना हो सके और नींबू पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य के अनुसार दिन में लगभग दो-तीन बार पीना चाहिए जिससे लू से बचा जा सके समाज के सभी स्वयंसेवकों से अनुरोध है कर्तव्य नहीं फर्ज समझकर कार्य करें अपने-अपने स्थानों आवागमन स्थान रेलवे स्टेशन,बस अड्डा अपने घरों के पास प्रमुख चौराहों में व्यवस्था करें।इस पुनीत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में सरदार पतविंदर सिंह,मोहम्मद अबरार,हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,फुरतान अहमद,नईम बाबू,मो.अनवार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments