गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र में हीटवेव से मरने वालों के नाम रहा। इस दौरान हीटवेव से एक ही दिन में कईयों की मौत हुई और कई लोग अब भी अस्पताल में गंभीर हाल में हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के मउपारा स्थित देवकली पंप नहर के पास अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि उसकी हीटवेव से मौत हुई होगी। गांव से होकर लोग गुजरे तो वहां करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। उसके पास मिठाई के दो डिब्बे भी थे। जिससे लग रहा था कि संभवतः वो अपने किसी रिश्तेदारी में जा रहा होगा। उसने आसमानी शर्ट व स्लेटी पैंट पहन रखा था। कपड़े देखकर वो ठीक घर का लग रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी तो शव को मर्चरी में रखवाकर सोशल मीडिया के सहारे शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि बाद में सोशल मीडिया के चलते उसकी शिनाख्त 60 वर्षीय लक्ष्मण चौहान पुत्र रामदुलार निवासी गंगारामपुर कालडिगी पश्चिम बंगाल के रुप में हुई। वो अपनी बहन गुलाबी देवी पत्नी महेंद्र चौहान के रसूलपुर पचरासी स्थित घर जा रहा था।
शुक्रवार, 31 मई 2024
गाजीपुर : मिठाई लेकर बहन के घर जा रहे वृद्ध की हीटवेव से मौत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments