Breaking

बुधवार, 15 मई 2024

कौशाम्बी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा उदयन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रत्येक मतदेय स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियां के साथ बैठक की गई।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही/तैयारी की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी व बुजुर्ग/महिलाओं/दिव्यांग मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी/बेंच की व्यवस्था एवं मेडिकल किट आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को शेष रह गये मतदान केन्द्रों पर भी 16 मई 2024 तक विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने ई ओ मंझनपुर को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल मण्डी, ओसा में पानी के टैंकर एवं मोबाइल टॉयलेट रखवाने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मतदान केन्द्रवार स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने तथा ड्यूटी पर लगाये गये स्वास्थ्य कर्मियों का फार्म भरवाकर इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्राप्त करवाने के निर्देश दियें ताकि स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र पर अपना मतदान कर सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सेल्फी प्वाइंट बनाने एवं वेब कास्टिंग के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ई ओ उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments