प्रयागराज। सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन, स्वीप प्रयागराज एवं जिला निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सेंट्रल एकेडमी, सराय इनायत शाखा में आगामी लोकसभा चुनाव के उपलक्ष्य में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 1200 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मदद फाऊंडेशन संस्था के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं से मदद फाउंडेशन व जिला निर्वाचन आयोग की टीम के सभी सदस्यों का परिचय करवाया तथा बच्चों को चुनाव के महत्व और उपयोगिता के विषय में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी द्वारा की गई, इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में सेंट्रल एकेडमी की प्रिंसिपल रिचा त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई तथा अपने घर के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में स्वीप टीम प्रयागराज व जिला निर्वाचन आयोग से अनुपम सिंह परिहार, शेषनाथ (प्रभारी अधिकारी यमुना पार), हशबीन अहमद, इरशाद अहमद, पवन कुमार सिंह सहित मदद फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बुधवार, 15 मई 2024
प्रयागराज : मदद फाऊंडेशन ने दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments