प्रयागराज के निवासियों के लिए खुशखबरी लेकरआए मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड जगत भास्कर काअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागत और आभार व्यक्त किया गया !नगर वासियों की सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी , दिल्ली आने जाने पर होने वाले असुविधा, वेटिंग परामर्श समय और पैसे खर्चे पर जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने मैक्स हॉस्पिटल को मेल पत्र लिखकर प्रयागराज में सस्ती सुविधाजनक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिस पर कंपनी के कंट्री हेड ने आज व्यापारियों से मुलाकात करके शीघ्र मैक्स हॉस्पिटल की निशुल्क क्लिनिक खोलने का भरोसा दिया और क्लीनिक खोलने की जगह पर विचार विमर्श किया गया , साथ ही साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश में डॉक्टरी परामर्श, रिपोर्ट दिखाने की निशुल्क सुविधा सेवा का भी शुभारंभ कर दिया !लालू मित्तल ने बताया कि कोई भी रोगी घर बैठे ही इन सुविधाओं का लाभ ले सकेगाऔर मरीज को इसके लिए किसी प्रकार का परामर्श शुल्क नहीं देना ! व्यापारियों ने मैक्स हॉस्पिटल की इस पहल का स्वागत करते हुए कंट्री हेड का माल्यार्पण करके उन्हें अंगस्ट्रोम भेंट किया औरआभार प्रकट किया! कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अस्पताल प्रतिनिधि रजनीश चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल रमन गुप्ता जय हिंद गोपाल मित्तल रश्मि शुक्ला बंटी मिश्रा अविनाश आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।
शुक्रवार, 3 मई 2024
प्रयागराज के व्यापारियों ने किया मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड का स्वागत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments