गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में एक बहन अपने भाई के साथ इलाज कराकर बाइक से घर जा रही थी। इस बीच प्रेमी युगल कहकर चार शोहदे उनके पीछे पड़ गए। पांच किमी तक पीछा कर रास्ते भर युवती को छेड़ते रहे। इस दौरान पीड़िता उनसे कहती रही, हम भाई-बहन है, मगर शोहदों ने उसकी एक न सुनी। गांव के पास पहुंचकर भाई ने आसपास के लोगों से मदद मांगी, जिसपर लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि तीन शोहदे भागने में कामयाब रहे। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने भाई के साथ महराजगंज चौराहे पर दांत का इलाज करने गई थी। लौटते समय चिलुआताल पुल से दो बाइक पर सवार चार शोहदे उनका पीछा करने लगे। पांच किलोमीटर तक आरोपी युवती के साथ छेड़खानी करते रहे। आरोपितों ने रास्ते में बाइक खड़ी करके भाई-बहनों को रोकने का भी प्रयास किया। भय भरे वातावरण में किसी तरह दोनों अपने गांव के पास ईंट-भह्वे पर पहुंचे। आरोपितों ने बाइक लड़ाकर दोनों को गिरा दिया। भाई ने भट्ठा मजदूरों से मदद मांगी, जिसके बाद तीन शोहदे गाली और धमकी देते हुए भाग निकले, जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र पुत्र मोलहू के रूप में हुई। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने एक नामजद सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक कब्जे में लेकर पकड़े गए युवक का शांति भंग में चालान किया है। साथ ही अन्य तीन की तलाश कर रही है।
मंगलवार, 14 मई 2024
गोरखपुर / हॉस्पिटल जा रहे भाई-बहन को मनचलों ने किया परेशान एक की हुई गिरफ्तारी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments