Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

गाजीपुर / पिता और बहन के साथ गंगा में नहा रहे बालक की डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम

गाज़ीपुर भांवरकोल। स्थानीय थाना-क्षेत्र के वीरपुर गंगा घाट पर  सुबह गंगा नदी में अपने पिता और बहन के साथ स्नान कर रहे 9 वर्षीय कृष कुशवाहा पुत्र रवीन्द्र कुशवाहा, निवासी बलुआ, तपेशाहपुर की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद गोताखोर नाविकों ने उसके शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह अपने पिता तथा बड़ी बहन प्रीती के साथ वीरपुर गंगा घाट नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। पिता के शोर मचाने पर घाट पर नहा रहे लोगों ने उसे भरसक बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। जानकारी मिलते ही घाट पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। इकलौते पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। रवीन्द्र की दो संन्तानों में एक पुत्री प्रीती और उससे छोटा एकमात्र पुत्र कृष था, जिसकी मौत के बाद परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता सहित माँ शिवकुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस बीच सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की माँग पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments