Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

हेमंत सोरेन की प्रचार याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी। हेमंत सोरेन ने केजरीवाल को जमानत मिलने के आधार पर ही अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है. सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि इस याचिका पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए. अगर चुनाव खत्म होने के बाद सुनवाई होगी, तो याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
अदालत इस मामले को 17 मई को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गई, लेकिन मामले की सूची पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होने के कारण इस पर सुनवाई कर पाने में संदेह व्यक्त किया।शीर्ष अदालत शुक्रवार, 17 मई, 2024 से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments