Breaking

रविवार, 26 मई 2024

माफियाओं को पाल पोसकर टिकट देती है समाजवादी पार्टी, दलितों व पिछड़ों का आरक्षण लूटने में जुटा हैं इंडी गठबंधन - प्रधानमंत्री मोदी

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आरटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं। सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे लेकिन उन्हें अपनी गोद में बिठाया और माफियाओं को पाला-पोसा। इंडी गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उनमें अवगुण है। वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवादी हैं। कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न नहीं देने दिया था, दलित समुदाय से आने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को हराने के लिए सभी एकजुट हो गए थे। कहा कि इंडी गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं। ये पासी, नोनिया, यादव, बिंद, कुर्मी, पटेल सबका आरक्षण छीनने में लगे हैं। कहा कि कर्नाटक में रातों रात पिछड़े वर्ग का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया गया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों का मखौल उड़ाया और उन्हें मूर्ख बनाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन जब 2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन योजना लागू करने का एलान किया था। जिससे कांग्रेस घबरा गई थी। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों का भी अपमान किया। गाजीपुर, यूपी या पूरा देश, हर जगह परिवारवादी नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते गए, लेकिन, गांव गरीब, किसान, वंचित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी परेशान रहे। कहा कि मोदी ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पीएम ने कहा कि पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। इसका नुकसान व्यापारियों-कारोबारियों को होता था। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा व टिकट दिया। कहा कि सपा और कांग्रेस में कुछ आदतें मिलती हैं। पहला परिवारवादी, दूसरा जातिवादी और तीसरा भ्रष्टाचार। पीएम ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, तबतक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने देगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करिए कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी? ताड़ीघाट का शिलान्यास गहमरी बाबू ने कराया था। लेकिन छह दशक तक ये काम लटका रहा। गठबंधन पार्टियों की कितनी सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन, पुल नहीं बना। ये पुल तब बना जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया। यह मेरा सौभाग्य था कि बाबू जी का सपना साकार किया और यहां आकर उद्घाटन किया। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल हैं। कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों को वन रैंक व पेंशन नहीं लागू करने दिया था। अब 2024 में पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान के भाव से देखती है। सीएम योगी ने कहा आज पटाखा फूटता है तो भी पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी लेकिन अब मोदी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उनके बाद सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल से माफियाओ का सफाया हो गया है। इसके पूर्व दो राज्यस्तरीय खिलाड़ी जया व करन ने पीएम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उनका हेलीकॉप्टर पहुंचने के बाद वो शाम 4 बजकर 21 मिनट पर मंच पर पहुंचे और फिर 4 बजकर 46 मिनट से संबोधित करना शुरू किया। शाम 5 बजकर 15 मिनट तक संबोधित करने के बाद 5ः17 पर रवाना हो गए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद भी मंच पर रहे। पीएम के आगमन के पूर्व सुबह से लेकर उनके जाने के बाद तक सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम रहे। चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र के सभी घरों पर पुलिसकर्मी तैनात थे। सभी की चेंकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। पत्रकारों के कैमरे व माइक तक की जांच की जा रही थी। एसपीजी भी पूरी तरह से अलर्ट पर थी। वहीं पीएम सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किए गए यूपी पुलिस के विशेष जवान भी अपने विशेष ड्रेस में जगह-जगह तैनात रहे। सुरक्षा देखकर साफ था कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। हालांकि पीएम के आने के पूर्व से उनके जाने तक प्रशासन हलकान रहा कि कहीं किसी तरह की कोई चूक न हो जाए। लेकिन सब कुछ सकुशल संपन्न होने व उनके जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पूरे शहर में जाम से बचने के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे। उनके जाने के बाद समर्थकों में भाजपा के होर्डिंग सहित कटआउट आदि ले जाने का उत्साह दिख रहा था। संबोधन के दौरान बार-बार पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments