समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में मिले बूथवार मत और जीत की सम्भावना पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने चर्चा की वहीं राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को करैली पुलिस द्वारा हिरासत में रखने की घटना की तीव्र भर्त्सना कि। इफ्तेखार हुसैन ने कहा की जिस प्रकार हमारे एजेन्ट का पास फाड़ कर उन्को बूथ से बाहर कर दिया गया यह लोकतंत्र का खुला उलंघन है और तानाशाही का रुप है।कहा यहां तक की महिला बीएलओ को चुनाव ड्यूटी से रोका गया यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर पुलिसिया तांडव की जीती जागती मिसाल है।करैली पुलिस ने चुनाव और वोटिंग में प्रशासन ने भाजपा ऐजेंट के रुप में काम किया इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित चुनाव आयोग के संज्ञान में दे दी गई हैं।इसकी जांच कर सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिये।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा प्रशासन की इतनी अड़ंगेबाज़ी के बाद भी फूलपुर से अमरनाथ मौर्य व इलाहाबाद लोकसभा सीट से कुंवर उज्जवल रमण सिंह की जीत पक्की ही।
रविवार, 26 मई 2024
लोकसभा चुनाव में बूथवार मिले वोटों पर चर्चा करते सपा ज़िला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments