Breaking

रविवार, 26 मई 2024

लोकसभा चुनाव में बूथवार मिले वोटों पर चर्चा करते सपा ज़िला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में मिले बूथवार मत और जीत की सम्भावना पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने चर्चा की वहीं राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को करैली पुलिस द्वारा हिरासत में रखने की घटना की तीव्र भर्त्सना कि। इफ्तेखार हुसैन ने कहा की जिस प्रकार हमारे एजेन्ट का पास फाड़ कर उन्को बूथ से बाहर कर दिया गया यह लोकतंत्र का खुला उलंघन है और तानाशाही का रुप है।कहा यहां तक की महिला बीएलओ को चुनाव ड्यूटी से रोका गया यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर पुलिसिया तांडव की जीती जागती मिसाल है।करैली पुलिस ने चुनाव और वोटिंग में प्रशासन ने भाजपा ऐजेंट के रुप में काम किया इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित चुनाव आयोग के संज्ञान में दे दी गई हैं।इसकी जांच कर सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिये।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा प्रशासन की इतनी अड़ंगेबाज़ी के बाद भी फूलपुर से अमरनाथ मौर्य व इलाहाबाद लोकसभा सीट से कुंवर उज्जवल रमण सिंह की जीत पक्की ही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments