Breaking

गुरुवार, 2 मई 2024

गाजीपुर / तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, गर्भवती मां व उसके ढाई साल के बेटे की मौत

घर से निकलते ही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, गर्भवती मां व उसके ढाई साल के बेटे की मौत पति की हालत गम्भीर रेफर घंटों तक रहा चक्काजाम

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के पियरी में तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें गर्भवती विवाहिता की मौत हो गयी। वहीं उसका ढाई साल का बेटा व पति गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना देखकर मृतका का भाई अचेत हो गया। तीनों को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से पिता व पुत्र को बेहद गम्भीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। रास्ते में बेटे ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया। इसके साथ ही शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते गोरखपुर-वाराणसी हाईवे के 2 लेन पूरी तरह से जाम हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन पर 2 घण्टे बाद जाम खत्म हुआ। जखनियां के परसपुर बुढ़ानपुर निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र अमरनाथ राम की शादी पियरी निवासिनी 28 वर्षीय कंचन देवी से हुई थी। कंचन का भाई 20 वर्षीय जसवंत कुमार पुत्र राजेश बीमार था तो उसे देखने के लिए अनिल व कंचन पियरी आये थे। कंचन गर्भवती थी और उसका एक ढाई साल का बेटा आयांश भी था। आज सुबह 7 बजे अनिल अपनी पत्नी कंचन व बेटे आयांश को लेकर बाइक से घर जा रहा था। अभी वो घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा ही था कि अचानक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार सभी लोग छिटककर दूर जा गिरे। घटना में गर्भवती कंचन की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं आयांश व अनिल बुरी तरह से घायल हो गए। आयांश तो झाड़ियों में गिरकर खो गया। जब उसे ढूंढा गया, तब जाकर वो लहूलुहान अचेत हाल में मिला। जिसके बाद उसे फौरन वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी। वहीं अनिल का सीएचसी पर उपचार किया गया और फिर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। इधर घर पर मौजूद कंचन के भाई जसवंत ने टक्कर देखी और वो डर के मारे अचेत हो गया। उसे भी सीएचसी लाकर इलाज किया जा रहा है। इधर घटना के बाद मां-बेटे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने उन्हें समझाना बुझाना शुरू किया लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व सीओ शेखर सिंह सेंगर पहुंचे और सरकारी मदद का आश्वासन देकर समझाया तो करीब 9 बजे जाकर जाम समाप्त हुआ। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया था। एक झटके में मां-बेटे सहित पेट में मौजूद सन्तान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अपना पूरा परिवार उजड़ा देख पति घायल हाल में ही चीख चिल्ला रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments