किन्नर बनकर क्षेत्र में मारपीट कर जबरदस्ती रूपयों की उगाही करते थे 9 पुरूष, पीआरडी जवानों से मारपीट के बाद सभी 9 गिरफ्तार
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र में पीआरडी के दो जवानों संग बीते दिनों मारपीट व गाली गलौज करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने इसमें शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया तो वास्तविकता जानकर हर कोई हैरान रह गया। पकड़े गए सभी 9 बदमाश क्षेत्र में फर्जी रूप से किन्नर बनकर घूमते थे और लोगों से रूपए की वसूली करते थे। पकड़ने के बाद एसपी ओमवीर सिंह ने सभी को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश करते हुए उन्हें जेल भिजवाया। एसपी ने बताया कि बीते दिनों करीमुद्दीनपुर के उतरांव बाजार में कुछ लोग गोलबंदी करके घूम रहे थे और लोगों से रूपयों की उगाही कर रहे थे। क्षेत्र में इस बात की चर्चा थी कि कुछ फर्जी लोग जबरदस्ती रूपया वसूल रहे हैं। जिसके बाद वहां ड्यूटी कर रहे पीआरडी के दो जवानों ने उन्हें संदिग्ध मानकर रोका तो उन सभी ने दोनों को गालियां देते हुए उनसे मारपीट भी की थी। जिसके बाद जवानों ने इसकी सूचना थाने पर दी तो पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। इस बीच पुलिस ने सभी को चिह्नित किया और 9 लोगों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की। उन्होंने अपना नाम प्रमोद यादव, सुनील सिंह, किशन यादव आदि बताया। बताया कि वो सभी पुरूष हैं और किन्नर के भेष में बाजारों आदि में घूमकर वसूली करते हैं। मांगलिक कार्यक्रम, जन्म आदि में जाते हैं और नाच गाकर रूपया मांगते हैं। न देने पर कई बार अभद्रता व मारपीट भी करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments