● NH-730 : गोला, फरधान रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण से एक सप्ताह वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक
● 27 मई की मध्य रात्रि से 03 जून की मध्य रात्रि तक पाबंदी, रूट डायवर्जन प्लान जारी
लखीमपुर खीरी 18 मई। वर्तमान में जिले में NH-730 पर स्थित गोला एवं फरधान रेलवे क्रासिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, कार्य को कराये जाने के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से 27 मई की मध्य रात्रि से 03 जून की मध्य रात्रि (01 सप्ताह) तक बंद किया जा रहा। उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड (पीडब्लूडी) शुभ नारायण ने दी।
● रूट डायवर्जन का विवरण एक नजर में.....
ईई शुभ नारायण ने बताया कि वाहनों के रूट डायवर्जन का विवरण इस प्रकार से है। ट्रक, डीसीएम, परिवहन निगम की बसे एवं अन्य छोटे व बड़े वाहनों, जो बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को जिला लखीमपुर-खीरी के NH-730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होते हुये MDR-86 (लखीमपुर - मोहम्मदी मार्ग) से सिकंदराबाद चौराहे से होते हुये MDR-76 (सिकंदराबाद - गोला मार्ग) की ओर मोड़ा जायेगा, जहाँ से वाहन NH-730 गोला पर निकलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments