Breaking

बुधवार, 15 मई 2024

डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यथार्थ हॉस्पिटल ने ऐस सिटी सोसायटी में लगाया हेल्थ कैंप

● सोसायटी में बढ़ती बीमारी को देखते हुए यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक से मिले एओए पदाधिकारी

ग्रेटर नोएडा। बेमौसम बरसात के बाद खिली चटख धूप से बढ़ी बेतहाशा गर्मी में मौसमी बीमारियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में नोएडा एक्सटेंशन में बढ़ते हुए डायरिया के प्रकोप से ऐस सिटी सोसायटी भी अछूती नही है।
उपरोक्त समस्या को देखते हुए फौरी तौर पर सक्रिय हुई ऐस एओए बोर्ड ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सप्लाई पानी की शुद्धता की जांच करवाई। साथ ही एओए बोर्ड के सदस्यों ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव से सम्पर्क कर ऐस सिटी सोसायटी में  निःशुल्क अनुभवी चिकित्सकों एवं दवाइयों से युक्त हेल्थ चेकअप कैम्प लगवाने की मांग की। यथार्थ अस्पताल ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए 14 मई से 18 मई 5 दिवसीय हेल्थ कैम्प लगाने की सहमति दे दी है। इस कैम्प का आज शुभारंभ हुआ। यथार्थ अस्पताल के सहायक महाप्रबंधक श्री विवेक से हेल्थ कैम्प लगवाने की मांग करने वालो में एओए बोर्ड अध्यक्ष नितिन शर्मा, सचिव सौरभ कुमार व अन्य बोर्ड सदस्य प्रमुख रूप से रहे।

1 टिप्पणी:

Post Comments