कौशाम्बी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में वोट मांगने विधायक पूजा पाल गांव क्षेत्र में गई थी जहां मतदाताओं ने विधायक पूजा पाल को जमकर खरी खोटी सुनाई है पूजा पाल और उनके समर्थकों के साथ जनता की जमकर नोकझोक हुई है भाजपा सांसद के समर्थन में पहुंची विधायक पूजा पाल और उनके समर्थक मायूस होकर लौट आए वर्तमान सपा विधायक चायल पूजा पाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा सांसद प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में प्रचार प्रसार करने गांव क्षेत्र गयी थी दो बार के सांसद तीसरी बार लोकसभा कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में वोट मांगने के लिए पूजा पाल पल्टीपुर पहुंची पत्रकार को कवरेज करने से मना किया गया गुलाब पाल प्रधान करनपुर भी साथ में गए थे जो कि भाजपा के पक्ष में वोट मांगने के लिए वहां ग्रामीणों के साथ गुंडई करते हुए नजर आए इस पर नाराज ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई गुलाब पाल प्रधान ने कहा कि यह पाल समाज की सभा है इसमें अनुसूचित जाति की कोई जरूरत नहीं है इस पर ग्रामीण नाराज हो गए जिस पर जनता की खूब कहा सुनी हुई ग्राम प्रधान मतदाताओं से गुंडई करते नजर आए जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है एक बार फिर जमकर छीछालेदर हुई है
बुधवार, 15 मई 2024
कौशांबी / सांसद के पक्ष में वोट मांगने गई विधायक को मतदाताओं ने सुनाया खरी खोटी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments