Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में "सिंधु मंथन फाउंडेशन" ने मातृशक्ति और नौनिहालों को दिया मंच

● मातृ दिवस के उपलक्ष्य में संयोजित संगोष्ठी में खुले दोनों के मन के राज

नोएडा, दैनिक जनजागरण न्यूज। बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास की प्रतिबद्धता के साथ नोएडा में सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय सिंधु मंथन फाउंडेशन ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित कर जहां एक तरफ महिला अभिभावकों को जागरूक किया वहीं दूसरी तरफ नौनिहालों को संस्कारित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष शालिनी पाठक ने की।
फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने बच्चों को संस्कार के मंत्र देते हुए माता पिता का उनके जीवन मे क्या स्थान है? और सदैव अभिभावकों की बात क्यूं माननी चाहिए ? अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने अभिभावकों को मदर्स डे के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए मातृ महत्ता के विषय मे भी बताया। श्रीमती पाठक ने बेतहाशा बढ़ रही गर्मी से बच्चों को सुरक्षित रखने के मंत्र भी दिए। बच्चों के खान पान को पौष्टिक एवं साफ रखने पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि गर्मी में पानी अधिक पियें। फाउंडेशन की तरफ से श्रीमती पाठक ने बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक जूस भी वितरित किया। फाउंडेशन ने "सर्व शिक्षा" एवं "स्कूल चलो" जैसे अभियानों के तहत अभिभावकों को समझाते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया, उस विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 इस अवसर पर सिंधु मंथन फाउंडेशन के सौरभ पाठक एवं खुशी पाठक भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments