Breaking

शनिवार, 11 मई 2024

प्रयागराज / स्वरूप रानी अस्पताल चर्म रोग विभाग में मरीज के सुविधा के लिए एयर कंडीशन का शुभारंभ

प्रयागराज स्वरूप रानीअस्पताल के त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग में मरीजों को हो रही भयंकर असुविधा गर्मी उमस से बेहाल बच्चे एवं महिलाएं के लिए विभाग में बने कॉरिडोर मैं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमित शेखर के प्रयास से दो एयर कंडीशन लगवाए गए जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशु पांडे एवं पूर्व प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज  प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ बता दें कि गर्मी को दिनों में मरीज के वेटिंग स्थान कॉरिडोर पर अत्यधिक गर्मी उमस होने के कारण अनेक मरीजों की तबीयत खराब हो जाती थीबच्चे और महिलाएंगर्मी के कारण बेहाल हो जाते थेमरीजों की इस पीला को देखते हुए विभाग अध्यक्ष ने अपने प्रयास सेयह कार्य करवायामुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर आशु पांडे नेइस प्रयास की सराहना की डॉक्टर एसपी सिंह नेइसेएक नजीर बताते हुए कहा किसरकारी सहायता उपलब्ध न होने पर भी डॉक्टर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपने प्रयास से मरीजों का भला करते ! अस्पताल अधीक्षक डॉक्टरअजय सक्सेनामैं शुभकामनाएं दी वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कांत ने जूनियर डॉक्टरों को अनेक चमं रोग से संबंधित विधाओं के बारे में प्रेजेंटेशन दिया और विभाग को अपनी ओर से दो सर्जिकल चेयर डोनेट की । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने परोपकारी सेवा कार्य के लिए डॉक्टर अमित शेखर को पूरे नगर की आम जनमानस व्यापारियों की ओर से साधुवाद दिया! इस मौके पर डॉ मनोज माथुर डॉक्टर कमलेश सोनकर गौतम त्रिपाठी डॉ एस के ओझा अनेक जूनियर डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments