Breaking

शुक्रवार, 3 मई 2024

बिसवां ( सीतापुर) / छात्रावास की स्थापना के लिए सेवा भारती की योजना बैठक संपन्न

• सुयोग्य लाभार्थियों के चयन, विभिन्न विषयों पर चर्चा सहित प्रस्तावित छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण 


लखीमपुर। सेवा भारती अवध क्षेत्र द्वारा जरूरत मंद सुयोग्य छात्रों के लिए प्रारंभ की गई छात्रावास योजना के अनुक्रम में सीतापुर विभाग अंतर्गत बिसवां में निकट भविष्य में छात्रावास की स्थापना किए जाने के उद्देश्य से विचार बैठक का आयोजन कर आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।


सह जिला संघचालक अवधेश जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लखनऊ से पधारे सेवाभारती अवध प्रांत के संगठन मंत्री भास्कर जी, लखीमपुर से पधारे अवध प्रांत के महामंत्री रजनीश गुप्ता, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख राम मोहन गुप्त द्वारा सेवा भारती के उद्देश्यों, आयामों एवं गतिविधियों, सेवा बस्ती, किशोरी विकास, छात्रावास आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर जिला एवं नगर कार्य समिति के सदस्यों ने चर्चा में उत्साह पूर्वक सहभागिता करके छात्रावास की स्थापना के लिए कार्य योजना बनाने, लाभार्थी सुयोग्य छात्रों, छात्रावास वार्डन हित सेवाव्रती का चयन करने, छात्रों हित पालकों की उपलब्धता आदि विषयों पर वृहद चर्चा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए शीघ्र ही प्रयास और बैठक करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया। बैठक के उपरांत प्रांत पदाधिकारियों, विभाग एवं जिला पालकों ने बिसवां जिला और नगर कार्यसमिति के पदाधिकारियों संग छात्रावास के लिए चिन्हित स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम आवश्यकताओं और व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर यथाशीघ्र सुस्थापना की योजना निर्धारण का भी निर्णय लिया।

बिसवां नगर के एक रिजॉर्ट में आयोजित उपरोक्त बैठक में सेवा भारती अवध प्रांत के महामंत्री रजनीश गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री एवं पालक सीतापुर विभाग भास्कर जी, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख एवं पालक जिला बिसवां राम मोहन गुप्त, विभाग संगठन मंत्री सीतापुर जय सिंह जी, सह जिला संघचालक अवधेश जी, खंड संघचालक घनश्याम सिंह, सेवा भारती बिसवां के जिलाध्यक्ष महा नारायण जी, महामंत्री मोहित जायसवाल, हितेश अग्रवाल, बबलू वर्मा, आशीष गुप्ता, संजीत जी, अंबिका जी, मनोज वर्मा, अंकित बंसल, वीरेंद्र विक्रम सिंह सहित विभिन्न जिला एवं नगर कार्य समिति के सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments