Breaking

शुक्रवार, 3 मई 2024

प्रेम कपूर सेवा भारती चिकित्सालय की बैठक संपन्न

लखीमपुर। सेवा भारती लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में प्रेम कपूर सेवा भारती चिकित्सालय में बैठक आहूत कर जरूरत मंद मरीजों के लिए कम पैसे में बेहतर सुविधाए, जरूतर की दवाएं, वृहद हेल्थ चेक अप कैंप लगाने, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जाँच आदि की सूचारू व्यवस्था सुलभ कराने तथा समीप वर्ती मोहल्लों व बस्तियों में वृहद प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

आवास विकास स्थित प्रेम कपूर सेवा भारती चिकित्सालय में आयोजित उपरोक्त बैठक में आने वाले लाभार्थियों के पांच दिवस के लिए मात्र रुपए बीस रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया। जिसमें चिकित्सकीय परामर्श, दवाइयां भी उपलब्ध कराईं जाएंगी।मधुमेह जांच के लिए मात्र तीस रुपया शुल्क निर्धारित किया गया। प्रेम कपूर सेवा भारती चिकित्सालय विगत दो वर्षों से अनवरत सेवा उपलब्ध करा रहा है।

चिकित्सा सेवा हेतु उत्तरोत्तर प्रगति के संदर्भ में आयोजित बैठक में सेवा भारती अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, संरक्षक डा. डी के वर्मा, सेवा भारती अवध प्रांत के मंत्री रजनीश गुप्ता, सेवा भारती अवध प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख राम मोहन गुप्त अमित गुप्ता, योगेश जोशी, हरी चरण सेवा संस्थान के मनीष मिश्रा एवं राकेश जायसवाल उपस्थित रहे साथ ही श्री प्रेम कपूर फाउंडेशन के  डा पवन कपूर वर्चुअल रूप से बैठक में सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments