वाराणसी में जिम करते समय एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। करीब दस साल से जिम कर रहा युवक अभी वार्मअप ही कर रहा था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे पहले ब्रेन हैमरेज हुआ था। पियरी (चेतगंज) निवासी 32 वर्षीय दीपक गुप्ता 10 साल से जिम करता था। रोज की तरह मंगलवार को भी वह सिद्धगिरी बाग स्थित जिम पहुंचा था। अभी उसने वार्मअप शुरू ही किया था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। वहां मौजूद अन्य युवक और कोच आनन-फानन में उसे लेकर महमूरगंज स्थित अस्पताल भागे। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिम संचालक ने इसकी सूचना सिगरा पुलिस को दी। पुलिस के जरिये परिजनों को जानकारी हुई। बड़े भाई दिलीप गुप्ता के अनुसार दीपक अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखता था। वो सालों से हर रोज जिम जाता था। 3 घंटे से अधिक समय जिम में देता था। मुझे याद नहीं कि वो कभी बीमार भी पड़ा हो। पिछले 10 साल में कभी बुखार भी शायद नहीं आया होगा। 9 साल पहले दीपक की शादी ऐश्वर्या से हुई थी उसे एक बेटा है। वो शहर के ही एक स्कूल में पढ़ाई करता है।
गुरुवार, 2 मई 2024
वाराणसी : जिम में युवक की मौत मचा हड़कंप
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments