लखीमपुर-खीरी। थाना धौरहरा के गांव रानीपुरवा मजरा हौंकना मटेरा में बुधवार की सुबह एक ग्रामीण का शव घर के अंदर चारपाई पर पडा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके मुंह से खून निकल रहा था। परिवार के लोग मृतक की पत्नी पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। देर से शव आने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। गुरुवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस ने मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना गांव रानी पुरवा हौकना मटेरा की है। गांव निवासी घनश्याम निषाद (45) पुत्र जयराम का शव बुधवार को घर के अंदर कमरे में चारपाई पर बरामद हुआ है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। तमाम ग्रामीण की भीड़ जुट गई। परिवार वालों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक की मां जगरानी (75), पत्नी संगीता व 12 वर्षीय पुत्र श्यामलाल से पूछताछ की। परिवार वालों के मुताबिक घनश्याम निषाद मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। आधी रात के बाद उन्हें घर में किसी के होने की आहट मिली। इस पर वह उठकर घर के अंदर चले गए। इसके बाद बाहर नहीं आए। सुबह उनका शव चारपाई पर पड़ा बरामद हुआ। परिवार के लोगों और बेटे ने मृतक की पत्नी पर प्रेम प्रसंग के चलते गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस मृतक की मां, पत्नी संगीता देवी और बेटे को थाने ले गई, जहां पुत्र और मां को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं पत्नी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक की पत्नी चरित्र की ठीक नहीं है। घनश्याम काफी सीधा और मृदुल स्वभाव का था। मेहनत मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। उसके तीन तीन बच्चे हैं। दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। घर पर मां, पत्नी व 12 वर्षीय पुत्र श्याम लाल रहते हैं। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है
गुरुवार, 2 मई 2024
Lmp : घर के अंदर पड़ी मिली शख्स की लाश, पत्नी पर प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments