Breaking

रविवार, 5 मई 2024

गाजीपुर : पार्टी के बाद कुख्यात बदमाश को आया फोन, सुबह झाड़ियों से ढंके कुएं में मिली खून से लथपथ उसकी लाश

पार्टी के बाद कुख्यात बदमाश को आया फोन, फिर सुबह झाड़ियों से ढंके कुएं में मिली खून से लथपथ उसकी लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

गाज़ीपुर जखनियां भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के रामअखाड़ा पोखरी के पास स्थित सुनसान स्थान पर मौजूद सूखे कुएं में एक कुख्यात का हत्या कर फेंका गया खून से लथपथ शव बरामद हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद जांच में जुट गई। गांव निवासी शिवरामपुर निवासी विशाल यादव 25 पुत्र पारस यादव दो भाइयों में बड़ा था। वो बीती शाम भुड़कुड़ा बाजार से खरीदारी करके देर शाम को घर पहुंचा था और घर के पड़ोस में ही अपने साथियों के साथ पार्टी करते हुए बाटी चोखा बना रहा था। रात में खाना खाकर वो घर आया। इसके बाद किसी का फोन आने पर वो प्राथमिक विद्यालय की ओर चला गया। जब वो देररात तक वापिस नहीं आया तो उसकी मां न्यासी देवी उसकी तलाश करने लगीं लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद भोर में गांव के लोग शौच के लिए प्राथमिक विद्यालय की ओर गए तो वहां से खून की बूंद गिरते हुए काफी दूर तक गई थी। ये देखकर संदेह हुआ तो वो खून के निशान का पीछा करते हुए करीब 500 मीटर दूर तक पहुंचे। जहां झाड़ी से ढके कुएं में विशाल का शव पड़ा हुआ था। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों का कहना था कि प्राथमिक विद्यालय के पास ही उसकी हत्या करके हत्यारों ने यहां तक उठाकर उसे ले आए और कुएं में लाश को फेंक दिया। मृतक विशाल का छोटा भाई विकास ननिहाल में रहकर पढ़ता था। उसकी दो छोटी बहनें भी हैं। वहीं पिता पारस यादव खेती का काम करते हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं बाद में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय आदि पहुंच गए। उसकी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल से घटना का खुलासा हो जाएगा। एसपी ने बताया कि मृतक बदमाश था और उसका काफी आपराधिक इतिहास है। वो लूट, छिनैती आदि घटनाओं के मुकदमों में शामिल था और कुछ ही दिनों पूर्व जेल से बाहर आया था। कहा कि हत्या की पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही इसका खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments