Breaking

रविवार, 5 मई 2024

चालक को झपकी आने से एकौझी पुलिया पर गंदे पानी से भरे खाई में पलटा ऑटो

चालक को झपकी आने से एकौझी पुलिया पर गंदे पानी से भरे खाई में पलटा ऑटो, चालक सहित 5 की हालत गंभीर, रेफर

गाज़ीपुर सैदपुर चालक को झपकी आने के चलते थानाक्षेत्र के डहरा स्थित एकौझी पुलिया पर तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे गंदे पानी से भरी खाई में पलट गई। घटना में चालक समेत 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। औड़िहार बाजार निवासी 35 वर्षीय आशीष मोदनवाल पुत्र स्व. मदन मोदनवाल औड़िहार से अन्य जगहों के लिए ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वो औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो लगाकर सवारियों का इंतजार करता है। सुबह-सुबह ट्रेन आई तो वो सवारियों को उसमें भरकर पहुंचाने चला। उसमें कानपुर निवासी 32 वर्षीय रवि कुमार व उनकी मां 62 वर्षीय राजदेई देवी पत्नी स्व. रामपाल सहित छत्तीसगढ़ के नवागांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार सिंह पुत्र लहुरमन सिंह व उनके ही गांव की उनकी सहकर्मी 40 वर्षीय श्याम बाई पत्नी गणेश सवार थे। रवि कुमार अपनी मां के साथ अपने ननिहाल रामपुर खिदिरगंज जा रहे थे तो राजकुमार व श्याम बाई ईंट भट्ठों पर मजदूरों के ठेकेदार हैं। वो दोनों भीमापार स्थित ईंट भट्ठे पर मौजूद अपने मजदूरों का हाल जानने के लिए छत्तीसगढ़ से आ रहे थे और टेंपो से वहीं जा रहे थे। भीमापार व रामपुर खिदिरगंज की तरफ जाने के लिए ऑटो चालक जा रहा था। तभी एकौझी पुलिया पर उसे झपकी आ गई और वो ऑटो सहित खाई में पलट गया। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद ही सभी को बाहर निकालकर एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी भेजा। बाद में अस्पताल में पुलिस पहुंची और जायजा लिया। घटना में सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल चालक आशीष ही हुआ। वहीं रवि की कमर व पैर टूट गया। उनकी मां का कंधा टूट गया तो श्याम बाई को भी बुरी तरह से चोट आई। सबसे कम चोट राजकुमार को आई है। सभी को सीएचसी से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments