गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के जौहरगंज में भोर में दो ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते एक ट्रेलर का चालक घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। जौहरगंज स्थित बाईपास के दूसरे हिस्से गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से एक ट्रेलर गुजर रहा था। तभी दूसरे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। जिसके चलते एक ट्रेलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में ट्रेलर चला रहा चालक दिवाकर गोंड 22 पुत्र दिनेश निवासी कुशीनगर घायल हो गया। उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि वो ट्रेलर लेकर कुशीनगर से अहरौरा जा रहा था। तभी ये हादसा हो गया। वहीं दूसरे ट्रेलर चालक को चोट नहीं लगी है।
गुरुवार, 2 मई 2024
गाजीपुर / दो ट्रेलरों की टक्कर में एक के उड़े परखच्चे, चालक की हालत गंभीर रेफर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments