Breaking

सोमवार, 6 मई 2024

"स्पर्श" और "हिय स्पंदन" पुस्तकों का मुरादाबाद में हुआ विमोचन, 60 साहित्यकार हुए सम्मानित

डॉ प्रीति हुंकार की पुस्तक "स्पर्श" और इंदु रानी की पुस्तक "हिय स्पंदन" का मुरादाबाद में विमोचन


नवोदित रचनाकारों को समर्पित रहा प्रताप सिंह गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सम्पन्न लोकार्पण व सम्मान समारोह 

देश के 60 साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई प्रांतों के साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में मुरादाबाद की लोकप्रिय कवयित्री डॉ प्रीती हुँकार की पुस्तक स्पर्श और कवयित्री इंदु रानी की पुस्तक हिय-स्पंदन के साझासंग्रह साहित्य जगत के उभरते सितारे  का विमोचन मुरादाबाद के  प्रतापसिंह हिन्दू गर्ल्स इण्टर  कॉलेज में सम्मान समारोह के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। नवोदित रचनाकारों के उत्थान को समर्पित आयोजन में देश भर के लगभग 60 साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि विभिन्न जनपदों व प्रदेशों के  60 रचनाकारों को मंच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा ,डॉ सीमा शर्मा ,जितेंद्र कमल आनंद आदि ने की।
कार्यक्रम के रूप में मुख्य अतिथि डॉ महेश दिवाकर तथा विशिष्ट अतिथि अमरीश गर्ग उपस्थित रहे।
, वरिष्ठ साहित्यकार रघुराज सिंह निश्चल,डॉ मनोज रस्तोगी, रोहित राकेश आदि ने माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कवि सम्मेलन का श्री गणेश किया।
कालेज की छात्रा जारा द्वारा प्रस्तुत माँ सरस्वती की वंदना से शुभारम्भ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण द‌याल शर्मा जी ने की। 
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन राजीव  प्रखर  व डॉ प्रीति हुंकार ने किया ।
दो चरणों में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के प्रथम चरण में तीनों कृतियों का विमोचन कृष्ण द‌याल,अम्बरीष गर्ग,डॉ महेश दिवाकर द्वारा किया गया।
दूसरे चरण में सभी साहित्यकारों को काव्यपाठ उपरान्त प्रतीक चिन्ह,सम्मानपत्र व काव्य कृति से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाहजहांपुर के जनपद रत्न डॉ शरद राही , डॉ प्रदीप वैरागी,विनीता चौरसिया,  सांत्वना,  सीमा रानी मिश्रा, जीतेन्द्र कुमार जौली ,नकुल त्यागी, सीमा रानी जोया, रेखा रानी जैनेन्द्र सिंह, राजबहादुर यादव,पूनम उदय चंद्रा, कृष्ण कुमार ,देवेन्द्र प्रताप वर्मा, चुनमुन, रागिनी,   रेखा हरियाणा, के पी सिंह सरल, कमल , राजवीरसिंह, रूपेश धनकर मथुरा, जाग्रति कौशिक, दुष्यंत, रचना सिंह, वानिया, पुष्पा जोशी,,पूजा राणा, बरेली की राजबाला धैर्य, डॉ प्रदीप वैरागी, निरुपमा सक्सेना સ્વदेશ ,शालिनी गुप्ता,अंजुझा,मीणा कौशल हसनपुर, .,शायलानूर क्रांति,प्रीती सौरभ मनोरमा ગુપ્તા, ऋचा त्यागी, इत्यादी को  समानित किया गया।
उक्त रचनाकारों के अतिरिक्त राम किशोर वर्मा, शुभम कश्यप,राजीव प्रखर,रोहित राकेश ने भी अपनी रचनाओं द्वारा हार्दिक  शुभकामनाए व्यक्त की।
अंत મેં संयोजिका डॉ प्रीती हुँकार व इन्दु रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments