Breaking

सोमवार, 6 मई 2024

शिमला / लायंस उपकार परिवार ने त्रिगुणात्मक शक्ति पीठ तारा देवी के दर्शन कर की सर्व कल्याण की कामना

लायंस उपकार परिवार ने त्रिगुणात्मक शक्ति पीठ श्री तारा देवी के दर्शन कर की सर्व कल्याण की कामना

लायंस इंटरनेशनल मंडल 321 बी 1 के 27 वें मंडल अधिवेशन शिमला में सम्मिलित हुए लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार के सात दिवसीय प्रतिनिधि मंडल ने अधिवेशन की गतिविधियों में सहभागिता के उपरांत अट्ठारह भुजाओं वाली त्रिगुण मयी तारा देवी माता के दर्शन कर सर्व मंगल कल्याण की कामना की।

समुद्र तल से लगभग 7200 फिट की ऊंचाई पर शोधी ढली उपमार्ग पर शैलगांव स्थित अति प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री तारा देवी मंदिर अपनी गरिमामयी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, अद्भुत भू दृश्य तथा नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य एवं श्रृद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है, जहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और जन कल्याण की इच्छा के लिए प्रति दिन विशेष कर रविवार को भारी संख्या में भक्त जन दर्शन अर्चन को आते हैं। 

मां तारा देवी के दर्शन से पूर्व लायंस क्लब उपकार के सदस्यों लायन डा रुपक टंडन, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त, राजवीर सिंह, एच एस पाहवा, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना और आगामी वर्ष के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शिमला स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान जी जाखू मंदिर और बजरंग बली की 108 फिट ऊंची प्रतिमा के भी दर्शन किए। इस दौरान लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ के सदस्य लायन राजेश पांडेय, मनोज शुक्ला, ललित विश्वास, वीरेंद्र मेहरोत्रा, नीरज गुप्ता एवं विजय सक्सेना भी सम्मिलित रहे।



इस प्रसिद्ध त्रिगुणात्मक
 शक्ति पीठ की महत्ता का इसी से अनुमान लगाया जा सकता है की देश की महामहिम राष्ट्रपति मंगलवार को तारा देवी माता के दर्शन करने हेतु पधार रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments