लाखों रूपए लगाकर पाल-पोस कर बड़ा किया, अब महज 50 रूपए के लिए पिता ने सगे बेटे को फावड़े से कई जगह से काटा
दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के भागीरथपुर गांव में साइकिल में महज 50 रूपए का ताला न लगवाना एक सगे बेटे को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपने ही बाप के हाथों फावड़े से किए गए हमले में अपना खून बहाकर चुकानी पड़ी। इस घटना के बाद हर तरफ कलयुगी पिता की लोग थू-थू कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी मोतीराम चाय बेचता है। उसके 3 बेटों में 2 गुजरात में नौकरी करते हैं और एक पुत्र रामप्रवेश उर्फ कल्लू गांव में ही राजमिस्त्री का काम करता है। मोती राम ने बताया कि उसने 4 दिनों पूर्व अपने बेटे कल्लू को साइकिल में ताला लगवाने के लिए 50 रूपए दिया था। लेकिन कल्लू ने ताला नहीं लगवाया। इसके बाद मोती जलालाबाद बाजार में बेटे को देखा तो सभी के सामने ही उससे ताले व रूपए के बारे में पूछा तो सभी के सामने पूछे जाने से नाराज कल्लू ने तीखा जवाब दे दिया। इसके बाद मोती शराब पीकर घर आया और घर पर कल्लू व मोती के बीच मारपीट शुरू हो गई। किसी तरह से मामला खत्म हुआ। इसके बाद सुबह में मोती ने सो रहे कल्लू पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसकी चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे हटाया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस लहूलुहान कल्लू को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोग पिता की जमकर थू-थू कर रहे हैं। इधर पुलिस ने कलयुगी पिता को हिरासत में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments