Breaking

शनिवार, 4 मई 2024

गाजीपुर से सपा के सिंबल पर नुसरत का लड़ना काफी हद तक तय

गाजीपुर से सपा के सिंबल पर नुसरत का लड़ना काफी हद तक तय, अफजाल अंसारी के मामले में 13 मई को होगी अगली सुनवाई

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में मिली 4 साल की सजा को रद करने की उनकी याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद में हो रही सुनवाई में नई तारीख तय होने के बाद अब काफी हद तक ये तस्वीर साफ हो गई है कि अफजाल अंसारी चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी जगह उनकी बेटी नुसरत अंसारी ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अभी सपा नेतृत्व ने इसमें किसी तरह का संकेत नहीं दिया है लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई की नई तारीख 13 मई तय होने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए गाजीपुर में 7 मई से नामांकन शुरू हो रहा है और 14 मई तक चलेगा और 15 मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। ऐसे में 13 मई को नई तारीख पड़ने के बाद स्पष्ट है कि अफजाल अंसारी की इस याचिका पर 13 मई तक तो फैसला नहीं आएगा। ऐसे में सपा सहित खुद अफजाल अंसारी भी इसमें इतना बड़ा रिस्क नहीं लेंगे कि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद वो चुनाव लड़कर जीत जाते हैं और फैसला अगर उनके खिलाफ आ जाए तो चुने जाने के बाद उनकी सदस्यता चली जाए। ऐसे में अब भले ही अफजाल अंसारी के साथ नुसरत भी डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन करें लेकिन ये तय माना जा रहा है कि चुनाव नुसरत ही लड़ेंगी और अफजाल अंसारी भी नुसरत को डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने का संकेत दे चुके हैं। बता दें कि अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा को रद करने के लिए याचिका दाखिल की है, वहीं पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय की तरफ से इसी मामले में अफजाल अंसारी की सजा को 4 साल से बढ़ाकर 10 किए जाने की याचिका दाखिल की गई है। जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई भी मंजूर कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments