भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद नसीर 62 वर्ष गांव गांव फेरी लगाकर पायदान बेचने का धंधा करते थे। बुधवार को सुबह वह घर से सवारी वाहन से हंडिया बाजार पहुंचे। दिन में अपना व्यवसाय करने के बाद 4 बजे के करीब ऑटो में बैठकर बरौत बाजार के लिए निकले।जैसे ही ऑटो चकमदा गांव के सामने हाईवे से गुजर रहा था कि अचानक नसीर को बेचैनी महसूस होने लगी। ऑटो रुकवा करके वह एक ढाबे के पास जैसे ही उतरना चाहा कि लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा और बेसुध हो गया। उसको जमीन गिरते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पास से मिले मोबाइल फोन से उसके भतीजे शमशीर को घटना की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में भतीजा मौके पर पहुंच गया। लोगों से उसकी पहचान अपने चाचा के रूप में बताते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए ही वह शव को लेकर घर की ओर रवाना हो गया। कोतवाल बृजकिशोर गौतम ने बताया कि इस घटना की जानकारी कोतवाली में नहीं दी गई है।
गुरुवार, 30 मई 2024
भदोही / हीट स्ट्रोक से बेचैन फेरी वाले की चली गई जान
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments