गाज़ीपुर मौधा खानपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वो पुलिस टीम को जान से मारने के लिए हमला कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते पुलिस द्वारा सख्ती से चेकिंग की जा रही थी। तभी मठिया तिराहे पर उचौरी की तरफ से आ रही एक काली कार को देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। जिसके बाद उसमें मौजूद बदमाशों ने असलहे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और जवाबी फायरिंग किया और किसी तरह से उनकी गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद चारों बदमाशों को धर दबोचा और कार समेत थाने लाए। उनके पास से अवैध देशी पिस्टल, दो अवैध कट्टा व कुल 4 कारतूस बरामद किया। साथ ही उनके पास मिली कार पर नंबर भी फर्जी था। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम प्रिंस यादव आदित्य पुत्र सतीश यादव मुन्ना निवासी भैरोपुर, विकास यादव विक्की पुत्र लोकनाथ यादव निवासी गौर, समीर अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी उचौरी व अंगद यादव पुत्र पारस यादव निवासी गद्दीपुर रामपुर माँझा बताया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उन पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सोमवार, 27 मई 2024
Home
/
जनपद
/
पुलिस टीम को जान से मारने के लिए फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार 3 असलहे व फर्जी नंबर प्लेट की कार बरामद
पुलिस टीम को जान से मारने के लिए फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार 3 असलहे व फर्जी नंबर प्लेट की कार बरामद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments