गाजीपुर। देवकली के हथौड़ी स्थित कंपोजिट स्कूल के शिक्षक विपिन शुक्ल को सामाजिक संस्था पारस एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार द्वारा दिया गया। जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी उन्हें फोन कर बधाईयां दे रहे हैं। श्री शुक्ल ने बताया कि ये सम्मान शिक्षा, साहित्य, खेल आदि के क्षेत्रों में विशेष योगदान देने के लिए दिया जाता है। बताया कि छात्र हित के लिए संस्था विशेष रूप से प्रयासरत है। बताया कि यूपी सहित पूरे देश भर से लोग कार्यक्रम में आए थे, जहां कुल 111 शिक्षक, साहित्यकार व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बरेली के एमएलसी महाराज सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम, अर्चना सिंह, डॉ. विमल भारद्वाज, गुलशन आनंद, प्रतिपाल सिंह आदि रहे।
सोमवार, 27 मई 2024
Home
/
जनपद
/
देवकली के शिक्षक को बरेली में वन मंत्री के हाथों मिला उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान-2024, हर्ष का माहौल
देवकली के शिक्षक को बरेली में वन मंत्री के हाथों मिला उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान-2024, हर्ष का माहौल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments