फतेहपुर गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में मंगलवार को महिला सहित दो की मौत हो गई. बारा पंचायत के बैजदाह गांव निवासी 50 वर्षीय महिला सरोज देवी और चरोखरी डांगरा गांव निवासी 42 वर्षीय विश्वनाथ यादव की घटनास्थल पर हो गई. इसके अलाव सलैया गांव के 12 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, घायलों को राहत के लिए फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. देर शाम अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई और फिर वज्रपात की घटना हुई है. गुरिसर्वे गांव में सप्ताहिक हाट बाजार लगता है. उस बाजार से ग्रामीण अपने दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर लौट रहे थे. इसी बीच वज्रपात की घटना हो गई. जिसमें वज्रपात के झटके से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. घायलों में शिल्पा कुमारी और धीरज कुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है.घायलों में 12 वर्षीय सचिन कुमार, 35 वर्षीय सावित्री देवी, 11 वर्षीय कमलेश कुमार, 13 वर्षीय लक्ष्मी कुमार, 30 वर्षीय विनोद कुमार, 16 वर्षीय शिल्पी कुमारी, 39 वर्षीय नागेंद्र मांझी,12 वर्षीय मुस्कान कुमारी, 15 वर्षीय सोनम कुमारी, 25 वर्षीय धीरज कुमार शामिल हैं. घटना के बाद गया डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया है. बताया की घायलों को निःशुल्क पूरी अच्छे तरीके से उपचार कराएं. डीएम ने आपदा अपर समाहर्ता और फतेहपुर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वज्रपात में मृतक के परिजनों को 24 घंटे के अंदर आपदा मुआवजा की राशि देना सुनिश्चित करेंगे.
बुधवार, 8 मई 2024
आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments