नाबालिग ने रात के अँधेरे मे मुलाक़ात को प्रेमी को बुलाया. लड़का एक घंटा पहले पहुंच गया.वहां एडवांस मे 2 युवकों से चल रही थी आशिकी.गुस्साए BF ने किया लड़की का मर्डर ? अब पकड़ा गया तो खुला पुरा केस
पीलीभीत मे 13 अप्रैल को हुई किशोरी की हत्या के मामले मे प्रेमी साहिम ही कातिल निकला। परिवार के लोगो ने सिपाही राजकुमार को नामजद कराया था.. उसकी नामजदगी जांच मे गलत निकली.. पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी साहिम को अरेस्ट किया तो उसने क़त्ल की वजह भी पुलिस को बता दी।
16 साल की लड़की शीरी के माता- पिता नेपाल मे मज़दूरी करते है। लड़की अपने दादा के घर पर रहकर पढ़ती थी। उसकी दोस्ती गांव के ही साहिम से थी। लड़की ने मुलाक़ात के लिए साहिम को अपने घर बुलाया था। साहिम के मुताबिक "आधी रात वह दिए गए समय से एक घंटा पहले अपनी GF के घर पहुंच गया था.. जहाँ उसके जाते ही लड़की के कमरे मे पहले से ही 2 लड़के मौजूद थे.. उसे देखते ही दोनों लड़के भाग गए.. लड़के कौन थे?? इसके बारे मे लड़की ने कुछ नहीं बतायां.. मुझे लगा की शीरी डबल क्रॉस कर रही है..इस बात पर दोनों मे विवाद हुआ!ऐसे मे उसने लड़की की गला दबा कर हत्या कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments