Breaking

बुधवार, 8 मई 2024

राष्ट्रीय कवि संगम - उत्तर हावड़ा जिला द्वारा भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन

हावड़ा : 08 मई, राष्ट्रीय कवि संगम - उत्तर हावड़ा की कवि गोष्ठी दिनांक रविवार को पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल सलकिया, बाँधाघाट, हावड़ा के सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रान्तीय अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में एवं प्रांतीय महामन्त्री राम पुकार सिंह पुकार गाजीपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित थे प्रख्यात ग़ज़लकार रणजीत भारती। कवि गोष्ठी का शुभारम्भ भारती मिश्रा के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। जिला मंत्री डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्रा के संचालन में सभी रचनाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सम्मेलन में उपस्थित सभी रचनाकारों ने समसामयिक स्वरचित रचनायें सुनाकर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वालों में चंंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, रंजीत कुमार भारती, डाॅ. मनोज मिश्र, रमाकांत सिन्हा, डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्रा, भारती मिश्रा, विजय शर्मा विद्रोही, कमला पति पाण्डेय निडर, चन्द्र भानु गुप्त और डाॅ. राजन शर्मा प्रमुख थे।अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में राम पुकार सिंह ने उत्तर हावड़ा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं, श्रोताओं, सभी रचनाकारों और विशेषकर जिला संयोजक दिनेेश कुमार मिश्रा के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी रचना- " सियासत में हकीकत को समझना काम टेढ़ा है/सियासत करने वालों की सियासत से बचे रहना।" सुनाकर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी। जिला संयोजक दिनेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलमकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments