अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर के जिला सयोजक विश्वनाथ मौर्य एवं प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा के नेतृत्व मे जनपद के समस्त शिक्षक कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम (एन पी एस )का विरोध किया l
जिला सयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बतया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी काली पट्टी बांधकर एनपीएस के विरोध मे काला दिवस मना रहा है l क्योंकि उत्तरप्रदेश मे 1 अप्रैल 2005 से न्यू पेंशन स्कीम लागू कर पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी l अटेवा हर साल एक अप्रैल को एन पी एस का विरोध दर्ज कराकर पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग करता आ रहा है l प्रदेश का 16 लाख शिक्षक कर्मचारी लगातार पेंशन बहाली की मांग कर रहा है l इसके लिए कई बार लखनऊ और दिल्ली मे बड़े बड़े प्रदर्शन हुए पर सरकार नहीं मानी l जन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है l
प्रदेश संगठन मन्त्री ने बताया कि एन पी एस माध्यम वर्ग के खिलाफ पूंजीपतियों का षड्यंत्र है जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था बाजार आधारित है जिसमे पेंशन की कोई गारंटी नहीं है l इसकी सच्चाई भी सामने आने लगी है l सेवा निवृत हो रहे कर्मचारियों को 700,1000,2000 रूपये पेंशन मिल रही है जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल है l इसलिए हम सब सरकार से मांग करते हैँ कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का सम्मान पुरानी पेंशन लागू कर देश हित का कार्य करें l लोक सभा चुनाव मे पेंशन बहाली एक प्रमुख मुद्दा होगा l वोट फॉर ओ पी एस का नारा चलेगा l जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महमंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सिंचाई विभाग मे सुरेन्द्र मौर्य और फरमान अली खान, पंचायती राज विभाग मे जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनिल वर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ कमल मौर्य, विकास भवन से सीताराम मौर्या एवं समस्त जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों एवं जिले के सभी शिक्षक कर्मचारियों का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments