लखीमपुर खीरी। हीटवेव (लू) के गंभीर मरीज के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में 10 बेड के वाताअनुकूलित वार्ड की स्थापना की गई है। जिसका निरीक्षण शुक्रवार को सीएमएस डॉ आरके कोली ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन कंसेलटेटर को चलवा कर देखा। ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच करवाई, तैनात स्टाफ नर्स को वार्ड में साफ सफाई रखवाने और सभी उपकरणों को समय-समय पर जांच ने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने हीट वेव (लू) से संबंधित वार्ड में मौजूद दवाइयों की उपलब्धता की जांच करते हुए मेडिसिन स्टाक रजिस्टर को देखा। एक ऑक्सीजन कंसेलटेटर में ऑक्सीजन प्रवाह में समस्या के दृष्टिगत उन्होंने उसे तत्काल सही करवाने के निर्देश दिए। इस वार्ड में तीन ऑक्सीजन कंसेलटेटर और दो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। वार्ड में स्टाफ नर्स द्वारा छुट्टी पर जाने के उपरांत संपूर्ण चार्ज और अलमीरा की चाबी संबंधित स्टाफ को न दिए जाने पर स्टाफ नर्स अर्चना यादव से स्पष्टीकरण तलब किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी हीट वेव (लू) से संबंधित कोई भी मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती नहीं हुआ है लेकिन शासन के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अगर हीट वेव से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें तो वह काफी हद तक इससे बच सकते हैं।
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
Home
/
खीरी खबर
/
Lmp / जिला पुरूष चिकित्सालय के हीट वेव वार्ड का सीएमएस ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Lmp / जिला पुरूष चिकित्सालय के हीट वेव वार्ड का सीएमएस ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments