प्रतापगढ़। घुइसरनाथ रोड मार्ग के लालगंज अझारा बाजार में राम लखन जायसवाल तथा मुन्ना जायसवाल के निजी आवास पर सात दिवसी संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन हो गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर आनंद उठाया। श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन भी किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण का पुण्य कमाया। कथावाचक स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज जी ने सात दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ की महिमा बताई। इसके साथ ही सातवें दिन कथावाचक स्वामी संपूर्णस्वामी संपूर्णानंद जी महाराज जी ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता की गाथा सुनाई भगवान कथा को सुनने के लिए क्षेत्र भर की महिलाएं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।और उन्होंने बताया कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है पहला प्र का अर्थ प्रभु दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं।हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निमर्ल कर देता है।जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है।भगवान का लगाएं गए भोग का बच्चा हुआ शेष भाग मनुष्य के लिए प्रसाद बन जाता है।कथा समापन के दिन विधिविधान से पूजा करवाई।दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया।पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर महाप्रसाद बांटा गया जो देर शाम तक चलता रहा।इस दौरान जायसवाल समाज प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल,महामंत्री विजय जायसवाल, मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, आय- व्यय निरीक्षक सुधीर जायसवाल, मुख्य सलाहकार ध्रुव जायसवाल, मीडिया प्रभारी आदर्श जायसवाल,उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,कोषाध्यक्ष दीपचंद जायसवाल उर्फ मोनू, बंधवा बाजार के जायसवाल सामाज के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल उपाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, प्रबंधक गुलाबचंद जायसवाल, महामंत्री रमेश जायसवाल, मनीष जायसवाल, रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सुभाष जायसवाल, दीपक जायसवाल,अटल जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
Home
/
धार्मिक
/
प्रतापगढ़ / श्री गया जगन्नाथ स्वामी जी के भात में हजारों की सख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
प्रतापगढ़ / श्री गया जगन्नाथ स्वामी जी के भात में हजारों की सख्या में भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments