डॉ झा के स्वामित्व वाली शियोन हेल्थकेयर ने अपने नए डिवीजन का किया शुभारंभ
चंडीगढ़ : हमें हरसंभव जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए । उनकी दुआओं से ही हम उन्नति करते हैं एवं खुश रहते हैं । उक्त बातें डीवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर, समाजसेवी, कर्नल (रिटायर्ड) डॉ डीएन झा ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही । आगे उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की लगातार मदद करते रहने के कारण ही हमारा परिवार या हमारी कंपनी लगातार उन्नति कर रही है । ज्ञात हो कि डॉ झा अपने हॉस्पिटल गरीबों के लिए मुफ्त दवाई व इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं । साथ ही अन्य जरुतमंदों की भी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
प्रेस वार्ता से पूर्व डॉ झा ने केक काटकर अपने स्वामित्व वाली शियोन हेल्थकेयर के नए डिवीजन का शुभारंभ किया । बाद में उन्होंने अनेक जगहों से आए विक्रय प्रतिनिधियों को गुरुमंत्र भी दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से उनकी कम्पनी लगातार आगे शिखर की ओर बढ़ती रहेगी ।
कार्यक्रम में डॉ झा के साथ उनकी धर्मपत्नी, शियोन हेल्थकेयर के डायरेक्टर उत्कर्ष झा, वीपी (सेल्स व मार्केटिंग) सुधांशु श्रीवास्तव व दर्जनों विक्रय प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments