सुल्तानपुर मोबाइल से रील बनाने के दौरान बेनक़ाब हुई किशोरियों को परिजनों ने दबोच लिया।कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगढ़ चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव से गायब हुई दो किशोरियों को परिजनों ने शहर के पर्यावरण पार्क परिसर के अंदर से पकड़ा है । पकड़े जाने पर उनके साथ मौजूद एक युवक भाग गया। काफी देर तक परिजनों और दोनों किशोरियों के बीच कहासुनी और झगड़ा शुरू हो गया था ।तेज़ आवाज सुनकर आसपास के लोगों का जमघट लग गया और वादी पक्ष के अधिवक्ता भी पहुंच गए बताया जाता है कि परिजनों की सूचना पर प्रतापगढ़ चौकी से दरोगा और पुलिस सिपाही मौके पर पहुंच गए हैं और किशोरियों को थाने लेकर गए।पता चला है लंबे समय तक परिजन दोनों किशोरियों के सुरागरसी में लगे रहे, और घाट किनारे उन्हें घेर लिया
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
रील बनाने पर हुआ भंडाफोड़,पार्क से पकड़ी गई घर से भागी दो किशोरियां!
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments