आशिक ने लड़की पर बरसाना शुरू कर दिया चाक़ू, काट डाली उंगली, राहगीरों ने सनकी आशिक सुमित चौधरी को पकड़ कर किया दैहिक समीक्षा और हवाले किया पुलिस को
प्रयागराज कहा जाता है इश्क पर जोर नही, है ये वो आतिश गालिब, जो लगाये न लगे और बुझाये न बुझे। मगर आज कल इश्क भी सनकी हो गया है। सनक पर यह हिंसक हो जाता है। ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश के पालमपुर बस स्टैंड सामने आई। जिसमे एक युवती बुरी तरह घायल हो गई है।
पालामुर बस स्टैंड पर एक सनकी प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर 10 से ज्यादा बार हमला किया। जिससे प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी उंगलियां कट गई हैं। घटना के बाद कुछ युवकों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर दैहिक समीक्षा कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हमले के दरमियान लड़की ने खुद को बचाने के लिए अपने हाथ अपने सिर पर रखने की कोशिश की, लेकिन इस हमले में उसकी बांह और सिर पर कुछ गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान लोगों की मदद के बावजूद युवक ने खुद पर नियंत्रण नहीं रखा, और लड़की पर तेजधार हथियार से हमला करता रहा। इस घटना में पालमपुर के कुछ बहादुर युवाओं ने साहस दिखाया और आरोपियों को पुलिस तक पहुंचाया। वे तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे टीएमसी कांगड़ा रेफर कर दिया गया।इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसका हथियार भी जब्त कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है, जहां लड़की के बालों का गुच्छा और बैग मिला है। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि पीडिता और सुमित चौधरी एक-दूसरे को जानते हैं, दोनों रिलेशन में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments