Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

खौफनाक! मरदह में सड़क किनारे बक्से में भरकर विवाहिता की फेंकी लाश, पहचान छिपाने को बिगाड़ा चेहरा

मरदह। थानाक्षेत्र के कंसहरी भवानीपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसे देख व सुनकर हर कोई दहल गया है। एक अज्ञात विवाहिता की हत्या कर उसकी लाश को हत्यारों ने बेहद निर्ममता से एक बक्से में भरकर कंसहरी भवानीपुर स्थित एफसीआई के गोदाम के सामने हाईवे के किनारे फेंक दिया है। उसकी पहचान छिपाने की गरज से चेहरा भी खराब कर दिया गया है। रात में ही हाईवे किनारे बक्सा देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बक्से को कब्जे में लेकर खोला तो अंदर से लाश देखकर हड़कंप मच गया। महिला की हत्या कर उसकी लाश को प्लास्टिक की बोरी में भरकर बाकायदा बांधा गया था। साथ ही बक्सा भी नया था, जिसे देखकर लग रहा था कि सिर्फ लाश को ठिकाने लगाने के लिए बक्से को खरीदा गया है। पुलिस ने अनुमान लगाया कि उसकी उम्र 36 से 40 के बीच में होगी। उसके शरीर पर गुलाबी फूल प्रिंट की नीले रंग की साड़ी व सफेद फूल प्रिंट का काला ब्लाउज मौजूद था। उसके पैरों को बांधा गया था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवाया और शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments