Breaking

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

पेपुस व क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वाधान में बुनियाद अभियान कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज पेपुस व क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वाधान में बुनियाद अभियान एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वयं सेवी/ नागर समाज संगठनों, असंगठित कामगार यूनियन के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं फतेहपुर के 40 अनुभवी एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों की   वैचारिक साझेदारी से ईंट भट्ठों में ज़िग जैग तकनीकी को अपनाए जाने, आवश्यक वित्तिय संशाधनों के प्रावधान के लिये ईंट भट्ठा मालिकों के साझेदारी से सरकार के साथ संवाद एवं पैरोकारी, ईंट भट्ठा श्रमिकों के अधिकार संरक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं तक पहुँच कर केंद्रित कर विभिन्न पक्षो पर विमर्श किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे निवर्तमान श्रमायुक्त श्री एम.पी. श्रीवास्तव, रवि शंकर द्विवेदी, सुश्री अर्सिया नाज़िम अंसारी, प्रमोद शुक्ला, रवि शेखर, जगदीश सिंह मौर्य एडवोकेट, सेवाशरण सिंह आदि ने अपने विचार रक्खे। विभिन्न सूत्रों में उभरे बिंदुओं का समेकन श्री वी के राय ने किया, श्रमिक कल्याण कार्यशाला का संचालन श्री हरीराम जी (सचिव, पेपुस) ने किया और भागीदारों का धन्यवाद ज्ञापन श्री राहुल कुशवाहा (प्रबन्ध निदेशक, पेपुस) ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments