Breaking

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

रोज़ा इफ्तार मे समाजसेवियों ने लोगों से मतदान अवश्य करे की अपील की

 प्रयागराज में इलाहाबाद- फूलपुर संसदीय क्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसको लेकर सभी धर्मों से जुड़े समाजसेवियों ने रोज़ा इफ्तार मे पहुंच कर मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का सभी को संकल्प लेना होगा और  वोटिंग के लिए मतदान स्थल जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा।समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह  लोगों के घर-घर जाकर गंगा-जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल पेश करते हुए सोए हुए वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं। 
एकता शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि संगमनगरी में वोटिंग का प्रतिशत इस बार बहुत अच्छा होगा क्योंकि हम सब लोग प्रयासरत हैं स्कूल-कालेजों और चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक व छात्र-छात्राओं,आमजन के मध्य  जागरूक करने का काम बहुत ही मनोहर ढंग से हो रहा है सभी धर्मों से जुड़े हुए समाजसेवियों ने घर घर जाकर तीर्थराज प्रयाग के वोटरों को जागरूक कर शत प्रतिशत वोटिंग बढ़ाने को लेकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे है।जन जागरूकता अभियान विशेष रूप से निगहत खान,हफिज़ अहमद,मो.आजाद खान,
यासमिन,रुखसार बेगम,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,राजेश,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई देशभक्त उपस्थितl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments